तैराकी: भारत को एशियाई आयु वर्ग चैंपियनशिप में नौवां गोल्ड मेडल

श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश, लिकिथ एसपी और वीरधवल खाड़े की भारत की चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले टीम ने बुधवार को यहां 10वीं एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए 9वां गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम ने पादुकोण-द्रविड़ सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में तीन मिनट 46.49 सेकंड के समय के साथ थाइलैंड (तीन मिनट 48.89 सेकंड) और हॉन्ग कॉन्ग (तीन मिनट 53.99) की टीमों को पछाड़ा।


 

भारत ने थाइलैंड और हॉन्ग कॉन्ग की टीमों की चुनौती का डटकर सामना किया। श्रीहरि ने बैकस्ट्रोक में 56.55 सेकंड के समय के साथ भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के लाउ शियु युइ (57.72 सेकंड) और थाइलैंड के कासिपत चोगराथिन (58.41 सेकंड को पीछे छोड़ा)। दूसरे नंबर पर बटरफ्लाई स्पर्धा के लिए प्रकाश उतरे जिन्होंने 54 . 50 सेकंड के साथ भारत की बढ़त बरकरार रखी।